जैसा की आपको पता है आधार कार्ड अब सभी जगह आवश्यक दस्तावेजो में से एक हो गया है जिसमे सभी को आधार कार्ड को बनवाना जरूरी हो गया है बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी को Aadhar Card बनवाना होता है बच्चो की scolarship से लेकर पेंशन ,राशन कार्ड ,सरकारी योजनाओ जैसी तमाम सुविधाओ में आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है ऐसे में हम सभी को अब आधार कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है , इस लेख के माध्यम से आपको आधार से जुडी जानकारी मिलने वाली है जैसे
- नया आधार कार्ड कैसे बनवाए
- आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे
- आधार कार्ड को कब update करवाना चाहिए
- आधार कार्ड में फोटो कैसे बदले
- छोटे बच्चो का Aadhar Card कैसे बनवाए
- आधार कार्ड बनवाने के बाद कैसे डाउनलोड करे
नया आधार कार्ड कैसे बनवाए
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे
आधार कार्ड को कब update करवाना चाहिए
- Pm kisan samman nidhi 2023
छोटे बच्चो का Aadhar Card कैसे बनवाए
आधार कार्ड बनवाने के बाद कैसे डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट पर आ जाना है और इस लिंक पर click करना है
- यहाँ आपको आधार नंबर , enrollment number, Virtual ID के द्वारा आधार डाउनलोड का आप्शन दिखेगा |
- यहाँ आपको Enrollment number वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है |
- इसके बाद आपको स्लिप में दिए एनरोलमेंट id को type करना फिर date और time को enter करना है
- फिर निचे Capcha को लिखना है
- Send OTP पर CLICK करना है OTP आपके REGISTERED मोबाइल पर भेज दी जाएगी |
- OTP को लिखे और आधार डाउनलोड पर क्लिक करे
- SUCCESFUL आधार डाउनलोड होने पर आपको कुछ ऐसा message स्क्रीन पर दिखेगा |
यहाँ पर आपका e-adhar Pdf फॉर्म में डाउनलोड हो चुका लेकिन यहाँ पर आधार एक पासवर्ड से protected रहता है जिसे आप नार्मल पीडीएफ की तरह ओपन नहीं कर सकते
आधार PDF ओपन करने के लिए आधार PASSWORD देना होगा ये पासवर्ड आपका नाम और YEAR OF BIRTH होता है |
जैसे आपका नाम ANISH KUMAR और आपकी DATE OF BIRTH 03-03-1995 है तो आपका पासवर्ड होगा ANIS1995 |
आपके नाम के पहले के 4 Letter आपका year of birth ही आपका पासवर्ड होगा |
इस तरफ आप बहुत ही आसन तरीके से आधार डाउनलोड कर सकते है |