PM Kisan Samman Nidhi (किसान सम्मान निधि की )13वी क़िस्त आने वाली है ऐसे में अगर जिन किसान भाइयो ने ये गलती की है तो उनका पैसा रुक सकता है जैसा की आपको पता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लघु और सीमांत किसान भाइयो के लिए pm kisaan samman nidhi योजना की शुरुआत साल 2019 में की गयी थी जिसका उद्देश किसानो की आर्थिक मदद करना था ,जिसके कारण अभी तक दो लाख करोड़ से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है , अभी इस योजना के द्वारा लघु और सीमांत किसानो को सालाना 6000 हज़ार रूपए का लाभ दिया जाता है | दोस्तों 13वीं किस्त के 2,000 रुपये लेने के लिए जल्द ही KYC अपडेट कर लें क्योंकि सरकार जल्द ही किसानों के खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करने वाली है.आपको बता दे लगभग 2 करोड़ किसानो की 12वी क़िस्त KYC न होने के कारण रुक गयी है
Pm Kisan eKYC कैसे करे -
eKYC आप 2 तरीको से करवा सकते है है पहला आप स्वयं और दूसरा CSC (common service center) पर जाकर खुद से KYC करने में आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए जिससे आधार BASED OTP आपके मोबाइल पर आ सके है और दुसरे तरीके में आपको CSC सेण्टर जाना होगा आइये जान लेते है |
खुद से KYC कैसे करे :
- सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ पर आपको आधार नंबर डालने का option आएगा Aadhar इंटर करने के बाद
- OTP आपके मोबाइल पर आएगा
- ओटीपी डालने के बाद आपका KYC हो जायेगा
CSC सेंटर पर KYC
इसके लिए आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ जाना होगा जिसमे आपको अपने अगूठे के निशान बायोमेट्रिक मशीन से लिए जाते है और आपका KYC हो जाता है इसके लिए कुछ CHARGE देना होता है
Pm kisan kyc के साथ Bank KYC करवाना भी जरुरी
आपको बता दे की यदि आपका बैंक में KYC( know your customer) अपडेट नहीं है तो आपका पैसा नहीं आएगा इसलिए आपको इन दोनों जगह अपडेट होना होगा |
31 january तक जरुर करा ले ये सब काम राज्य सरकार सभी पात्र लाभार्थियों को अपना KYC करने को लगातार कह रही है और तहसील स्तर पर सभी गांवो में लेखपाल को लगाकर पात्र लोगो को listed किया जा रहा है और जो आपात्र है उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा ऐसे में आपका पैसा रुका है तो अपने किसान मित्र से संपर्क करे और अपने किसान निधि का status check करे और देखे की आपका पैसा किस कारन रुका है |
किसान निधि का चेक करे status-