PUNAB NATIONAL BANK की तरफ से एक बेह्तरीन SERVICE लांच की गयी है जिसको आप अपने Whattapp से ही use कर पाएंगे इसका नाम whattapp Banking service है PNB की तरफ से ये सेवा अपने customer's को दी जा रही है जिसमे registered यूजर को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से लांच किया गया whattapp नंबर अपने मोबाइल में save करना होता है और फिर ये सर्विस चालू हो जाती है |आप नीचे दिए गए स्टेट को फॉलो करके अपने मोबाइल से ही व्हाट्सएप के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के व्हाट्सएप सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं और घर बैठे ही अपने खाते का बैलेंस खाते की ट्रांजैक्शंस और अकाउंट ओपन और कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं |
Pnb whattapp Banking कैसे use करे -
- Save this number to your mobile 9264092640
- अब आपको whattapp पर Punjab National Bank का Logo ka और green टिक मिल जाएगा जैसा की ऊपर image में दिख रहा है।
- यहां आपको meesege box में Hi या Hello लिखना है और sent करना है ।
- अब आपके पास तुरंत ही उधर से reply आ जाएगा यहा पर आपको *Tap below* 👇 to explore *All Services* का option दिखेगा यहां से आप जिस service को चाहते है उसे सेलेक्ट करना है यह पर आपको Account related,A/C open online, Bank product,NRI Service जैसे कई सर्विस मिल जायेगी
![]() |
play |
Whattapp Banking से बैलेंस कैसे देखें -
आपको बता दे की आप अपने खाते का बैलेंस whattapp पर देखना चाहते है तो simpaly आपको अपना whattapp open करना है Pnb contact पर आना है और यहाँ पर लिखना है "Hi" और sent button par click करना है ।
उधर से reply aayega "Please enter the *one time password* you just received on your mobile number."
यहां पर आपको All services पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया popup open होगा जिसमे आपको Account related Services को select करना है जिसके बाद आपके registerd mobile par एक Otp बैंक की तरफ से आएगा यह enter करना है अगर otp नहीं आता है तो आप resend पर क्लिक करे ।
Otp verify होने के बाद Account queries का option आ जायेगा यहां से आप 4 तरह की service इस्तेमाल कर पाएंगे ।
![]() |
PNB Whattapp banking |
- Balance Inquiry
- Last 5 transaction
- Request cheque book
- Stop check book
जो query आपकी हो उसे आप सेलेक्ट कर ले ।
जिसके बाद आपका खाता नंबर select करना हैं और फिर आपका balance आपको दिखा देगा ।
इस तरह आप बहुत हीं आसानी से punjab national bank की whattapp banking services का लाभ घर बैठे ले सकते है ।