How To Enable Whattsapp FingerPrint Lock | whattsapp पर फिंगर लॉक कैसे लगाये |

FingerLock

Whatsapp Finger Lock -

नमस्कार दोस्तों Whatsapp ने Finally अपने यूजर्स के लिए फिंगर लाॅक का फीचर इनेबल कर दिया है आपको बता दें कि Whatsapp ने इस फीचर को पहले iOS यूजर्स के लिए launch किया था लेकिन अब ये फीचर Android user के लिए पेश किया है दोस्तों इस फीचर को इनेबल करके आप Whatsapp को और ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं इससे केवल आप ही अपने Whatsapp को एक्सेस कर सकते हैं क्योंकि इसके जिस यूजर का फिंगर लाॅक लगा है वहीं इसको एक्सेस कर सकता है इसलिए ये पूरी तरह से सुरक्षित ‌‌‌होने के साथ साथ यूजर को एक नया अनुभव प्रदान करता है ।
Whattsapp Finger lock

How To Enable Fingerlock In WhatsApp -

दोस्तों Whatsapp पर फिंगर लाक का Option आ जाने से उन सभी यूजर को सहूलियत मिली है जिनको अपनी Private Chatting या Whatsapp को लेकर कोई जानकारी दूसरे को शेयर नहीं करना चाहते थे लेकिन इससे उन लोगों को काफी हद तक अपने निजी Whatsapp गतिविधि को Secure करने में मदद मिलती है । 
दोस्तों आइये जान लेते हैं Whatsapp में इस फीचर को कैसे इनेबल करना है 

WhatsApp पर फिंगर लाॅक को कैसे Enable करें -

  • दोस्तों Fingerlock Feature को Enable करने के लिए इन Step को  Follow करें ।

STEP1-  
सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Update कर लेना है क्योंकि जब तक आप अपना व्हाट्सएप अपडेट नहीं करेंगे तब तक आपको फिंगर लॉक का ऑप्शन नहीं दिखेगा इसलिए आपको प्ले स्टोर में जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है या फिर पुराना वाला व्हाट्सएप को अइंस्टॉल करके नया व्हाट्सएप इंस्टॉल कर लेना है।

  • STEP 2 - इसके बाद आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है और आपको ऊपर 3 Dot दिख रहे हैं उस पर क्लिक करना है ।


FingerPrint Unlock

 STEP-3      इसके बाद आपको Setting का ऑप्शन दिख जाएगा सबसे नीचे सेटिंग पर आपको क्लिक करना है सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको जो पहला ऑप्शन दिखेगा Account का उस पर क्लिक करना है फिर Privacy का Option आयेगा उस पर आपको क्लिक करना है ।

STEP -4    Privacy Option पर Click करने के बाद आपको FingerPrint Lock इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप नीचे Scroll करके उसे देख सकते हैं इसके बाद आपको Enable बटन पर Click करना है ।
Whattsapp Update


STEP -4      FingerPrint Lock ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फिंगरप्रिंट लॉक और अनलॉक करने के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आपको अनलॉक विद फिंगरप्रिंट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी फिंगर को आपके मोबाइल के स्कैनर पर टच करना है और इस तरह आप अपना फिंगरप्रिंट का सेटअप अपने मोबाइल पर फिंगरप्रिंट लॉक की तरह व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं ।

STEP -5     जहां पर आप के फिंगरप्रिंट लॉक करने के लिए तीन ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें से आप आप अपनी सुविधानुसार उसको सेटअप कर सकते हैं इसमें आपको WhatsApp lock रखने के लिए Immediately , 1 Minute और 10 मिनट का समय मिल जाता है इस तरह आप अपने हिसाब से 1 मिनट 10 मिनट या फिर तुरंत अपने व्हाट्सएप को लॉक को अनलॉक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट इस्तेमाल कर सकते हैं ।

दोस्तों इस तरह आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक को लगा सकते हैं और इसे डिसएबल भी कर सकते हैं तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent