Central Bank का पैसा आधार से कैसे निकाले || Invalid transaction Central Bank AEPS Problem.

 CENTRAL BANK का पैसा आधार कार्ड से कैसे निकालें 2022   

paynear by image


1 जून 2022 के बाद से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए Aadhar AEPS की सुविधा को अस्थाई रूप से रोक दिया है , इसके पीछे क्या कारण है ये तो अभी तक पता नहीं चल  पाया है लेकिन माना ये जा रहा है की अपने Customer को फ्रॉड और धोखा-धडी से बचाने के लिए उनकी शाखा से आधार आधारित निकासी की सेवा को बंद कर दिया गया है | अब सेंट्रल बैंक के खाताधारक जो अपना पैसा किसी भी जनसेवा या दुकान पर जाकर अंगूठे से निकालते थे उनको भरी दिक्कत हो रही क्योकि बैंक में बहुत भीड़ हो रही और बैंक वाले KYC के लिए भी कह रहे है ,जिसके चलते काफी समस्या आ रही है, अब सवाल ये की अब हमारे जो बैंक एजेंट थे जो आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकालते थे वो अब सेंट्रल बैंक का पैसा कैसे निकालेंगे इसको लेकर हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है |

AEPS क्या है         

Aeps (Aadhar Enabled Payment System)  नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक सिस्टम है जो लोगों को आधार नंबर और उनके फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन की मदद से Verification करके Micro-ATM द्वारा वित्तीय लेन-देन करने की अनुमति प्रदान करता है

 Micro-ATM से निकलेगा सेंट्रल बैंक का पैसा          

अगर आप भी एक रिटेलर या जनसेवा केंद्र चलाते है और aadhar पैसे निकासी का काम करते है तो ये आप के लिए बहुत जरूरी जानकारी है क्योकि आप माइक्रो एटीएम की सर्विस का उपयोग करके अपने सेंट्रल बैंक के ग्राहकों का पैसा आसानी से निकाल सकते है |

कैसे मिलेगी MICRO -ATM  की SERVICE          

अगर आप भी माइक्रो एटीएम /आधार -पे की सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको Paynearby की Id लेनी पड़ेगी इसके लिए आपको अपने मोबाइल के गूगल Playstore में जाना है और वह पर सर्च करना है Payneaerby retailer और इस Application को अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना है |  

paynearby


  
 Playstore से paynearby App डाउनलोड करने के बाद मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Join PayNearby वाले बटन क्लिक करना और कुछ परमिशन को allow करना होगा और मोबाइल OTP डाल कर लॉग इन हो जाना है , इसके बाद आपको आपका id और पासवर्ड SMS के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाता है |

PAYNEARBY पे नया पासवर्ड
नया पासवर्ड बनाये 
पहली बार लॉग इन करने पर आपको पुराना पासवर्ड बदलने के लिए कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके मोबाइल पर दिखेगा जिसमे आपको नया पासवर्ड बना लेना है | जिसके बाद आपको PAYNEAR BY की आधार-पे , AEPS और जमा निकासी जैसी कई सुविधावो को एक्सेस करने के लिए 1000 रूपए का शुल्क चुकाना होगा | अगर आप रेफेरल कोड से ये सर्विस को लेते है तो आपको 900 रूपए ही चुकाने होंगे | 

digitalhindihelp
pay for upgrade service

Paynear by की service पेमेंट होने के बाद चालू हो जाती है लेकिन इसके पहले आपको PanCard की फोटो e-Kyc करना होता है , जिसके बाद आपको aadhar card की kyc भी करनी होती है आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत नहीं होती है केवाईसी हो जाने के बाद आपकी service चालू हो जाती है,जिसमे आप aadhar निकासी-और जमा कर सकते है , और Aaadhar Micro ATM की service चालू हो जाती है जिसमे आप सेंट्रल बैंक का पैसा भी निकल सकते है |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent