UP Family ID क्या है ?
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने प्रदेश के नागरिको के लिए एक खास योजना का शुभारम्भ किया गया है जिससे प्रदेश के वो नागरिक जो केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओ और राशन जैसी सुविधाओ से अभी तक वंचित है उनके लिए एक portal लांच किया गया है जिसको UP Family Id नाम दिया गया है इसका उद्देश्य यूपी में बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और जो परिवार राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी योजनाओं के लाभ से वंचित है या परिवार का कोई भी सदस्य किसी नौकरी या व्यवसाय में नही है, उनको चिन्हित करना और उन तक सरकारी योजनाओ के लाभ को पहुचाना है | UP Family ID में चिन्हित किये गए परिवार को एक Ration Card की तरह एक लाभ दिया जायेगा |
UP Family ID में अपना नाम जुडवाने के लिए आपको Online Portal Apply करना होगा सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 12 digit की एक विशिस्ट ID प्रदान की जाती है जो उस परिवार की एक पहचान होगी |जिसके बाद सम्बंधित अधिकारिओ द्वारा उसकी जाँच होगी और उसका DATABASE तैयार कर उन परिवारो के लिए सरकारी योजनाओ को लाभ दिया जाना तय होगा |
Family ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Family ID के क्या लाभ-
फैमिली आईडी के तहत एक विशेष पहचान प्रदान की जायेगी और इसमें शामिल हुए परिवारों को स्वास्थ लाभ के साथ आर्थिक लाभ सरकार के द्वारा दिए जाने का विचार चल रहा है सरकार के द्वारा इन परिवारों को भविष्य में लाभ दिए जाने को लेकर भी सरकार आगे कदम उठा सकती है
- राशन जैसी मूलभूत सुविधाए
- पेंशन
- फॅमिली में एक व्यक्ति को रोजगार देना
- सरकारी योजनाओ में प्राथमिकता
- आवास विहीन परिवारों को आवास प्रदान दिया जाना
FAMILY ID के लिए कैसे आवेदन करे
FAMILY ID बनने के बाद इनमे मिलेगी प्राथमिकता -
- छात्रवृति पाने में
- कौशल विकास
- किसानो को सब्सिडी और अनुदान में प्राथमिकता
- युवाओ को रोजगार के अवसर
- पेंशन लाभ में