UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan Benifit 2023 - Online Registration कैसे करे

UP Family ID क्या है ?




Uttar Pradesh के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने प्रदेश के नागरिको के लिए एक खास योजना का शुभारम्भ किया गया है जिससे प्रदेश के वो नागरिक जो  केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओ और  राशन जैसी सुविधाओ से अभी तक  वंचित है उनके लिए एक portal लांच किया गया है जिसको   UP Family Id नाम दिया गया है इसका उद्देश्य यूपी में बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और जो परिवार राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी योजनाओं के लाभ से वंचित है या परिवार का कोई भी सदस्य किसी नौकरी या व्यवसाय में नही है, उनको चिन्हित करना और उन तक सरकारी योजनाओ के लाभ को पहुचाना है | UP Family ID में चिन्हित किये गए परिवार को एक Ration Card की तरह एक लाभ दिया जायेगा |

UP Family ID में अपना नाम जुडवाने के लिए आपको Online Portal Apply करना होगा सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 12 digit की एक विशिस्ट ID प्रदान की जाती है जो उस परिवार की एक पहचान होगी |जिसके बाद सम्बंधित अधिकारिओ द्वारा उसकी जाँच होगी और उसका DATABASE तैयार कर  उन  परिवारो के लिए  सरकारी योजनाओ को लाभ दिया जाना तय होगा |


Family ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

अगर आप UP से है तो उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी ग्राम पंचायत में नियुक्त किये गए पंचायत सहायक को ये जिम्मेवारी  है आप अपने ग्राम पंचायत सहायक से मिलकर अपना फॅमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है 




Family ID के क्या लाभ-

फैमिली आईडी के तहत एक विशेष पहचान प्रदान की जायेगी और इसमें शामिल हुए परिवारों को स्वास्थ लाभ के साथ आर्थिक लाभ सरकार के द्वारा दिए जाने का विचार चल रहा है सरकार के द्वारा इन परिवारों को भविष्य में लाभ दिए जाने को लेकर भी सरकार आगे कदम उठा सकती है 

  • राशन जैसी मूलभूत सुविधाए 
  • पेंशन 
  • फॅमिली में एक व्यक्ति को रोजगार देना 
  • सरकारी योजनाओ में प्राथमिकता 
  • आवास विहीन परिवारों को आवास प्रदान दिया जाना 

FAMILY ID के लिए कैसे आवेदन करे 

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभी जल्द ही में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक की नियुक्ति हुई है प्रदेश के सभी गाँवों में 58189 पंचायत सहायक नियुक्त किये गए ये कार्य उन्ही हो सौपा गया है ,अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप फॅमिली ID के लिए अपने पंचायत सहायक से मिले और अपना आवेदन जरूर करवाए |


FAMILY ID बनने के बाद इनमे मिलेगी प्राथमिकता -

  • छात्रवृति पाने में  
  • कौशल विकास 
  • किसानो को सब्सिडी और अनुदान में प्राथमिकता 
  • युवाओ को रोजगार के अवसर 
  • पेंशन लाभ में      
इस तरह आप अपने परिवार को इस योजना में शामिल करा  कर इसका लाभ उठाये ऐसे ही सरकारी योजनाओ की जानकारी पाने की लिए हमें FOLLOW  जरूर करे  |




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent