Paytm यूज करने वालो के ग्राहकों को बड़ा झटका RBI ने लगा दी रोक देखिये पूरी खबर ....


Paytm payment Bank

Paytm यूज करने वालो के ग्राहकों को बड़ा झटका RBI ने लगा दी रोक देखिये पूरी खबर ....

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने पेटीएम बैंक के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है आपको बता दे कि केंद्रीय बैंक की तरफ से की गई कार्रवाई में पेटीएम यूजर को एक बड़ा झटका दिया है रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बैंक की कई सर्विसेज पर रोक लगा दी है तो आईए जानते हैं इसमें कस्टमर को कौन सी सर्विस है पर रोक लगाई गई है किन सर्विसेज पर कस्टमर इन सेवाओं का अब लाभ नहीं ले सकेंगे पूरी खबर विस्तार से जानते हैं  

RBI action on Paytm Bank:- आपको बता दे  बुधवार को आरबीआई ने पेटीएम बैंक के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेटीएम की कैश सर्विसेज पर रोक लगा दी है ऐसे में कस्टमर अब  परेशान हो रहे हैं कि उनको कौन सी सर्विस मिलेगी और कौन सी सर्विस उनको अब नहीं मिलने वाली है तो आपको बता दे रिज़र्व  बैंक आफ इंडिया की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को बड़ा झटका देते हुए इस पर हर प्रकार का क्रेडिट और जमा राशि करने पर रोक लगा दी गई है यानी की पेटीएम पेमेंट बैंक में अब कोई भी कस्टमर कोई भी धनराशि को जमा नहीं कर सकता है और न ही नया कस्टमर जोड़ सकता है  केंद्रीय बैंक की तरफ से ज़ारी  प्रेस रिलीज़  में बताया गया है की एक्सटर्नल ऑडिटर की रिपोर्ट में पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन न करने की वजह से ये  कड़ी कार्रवाई की गई है |


Paytm SoundBox का इस्तेमाल करने वालो क्या होगा RBI update..

Paytm पर RBI का प्रतिबन्ध क्या है पूरा मामला :-

आपको बता दें कि मार्च 2022 में केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को नए कस्टमर जोड़ने से मना किया था इसके बाद बैंक ने नए कस्टमर जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात को स्वीकार किया था हालांकि बाद में जब जांच की गई तो  पाया गया की पेटीएम ने  इसका पालन नहीं किया इसके बाद केंद्रीय बैंक ने अब पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए हैं आपको पता है कि बुधवार को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने PPBL की तमाम सर्विसेज पर डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है आरबीआई ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक के किसी भी कस्टमर के अमाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं होगा ऐसे में  अगर आपके पास PAYTM वॉलेट है और आप इसका यूपीआई इस्तेमाल करते हैं जैसे  कि गूगल पे फोनपे की तरह आप पेटीएम का भी इस्तेमाल करते हैं  ,तो ऐसे में  कैसे आप इससे प्रभावित होंगे क्या आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे आगे चलकर इस पर क्या कुछ होने वाला है आपको पूरा जानकारी  इस आर्टिकल में मिलने वाली  है ।

आम यूजर कैसे होंगे इससे प्रभावित क्या होगा इसका असर : 

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक जो रोक लगाई गई है पेटीएम पर उसे यूजर को अब चिंता सता रही है कि उनके पैसों का क्या होगा उनके पेटीएम अकाउंट का क्या होगा तो आपको इसको थोड़ी सरल भाषा में समझना चाहिए की पेटीएम बैंक में निश्चित ही आपका पैसा है तो थोड़ा चिंता करने वाली बात है लेकिन आरबीआई के आदेश के अनुसार ग्राहक अपने पैसे का बिना किसी रोक-टोक के पेटीएम बैंक से निकासी कर सकेंगे 29 फरवरी तक अभी कस्टमर के लिए यह सर्विसेज चालू रहेंगे आप पैसा अपने खाते से निकासी कर सकते हैं ।

Paytm का FASTag इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों पर क्या होगा असर :

आपको बता दे कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम बैंक के खिलाफत कार्रवाई की है जिसके बाद अब पेटीएम बैंक यूजर प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट वॉलेट फास्ट टैग में अब कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे लेकिन जिन यूजर के पास अभी बैलेंस बचा हुआ है फास्ट ट्रैक में बैलेंस बचा हुआ है वह इसका उसे 29 फरवरी तक कर सकेंगे आपको बता दें कि आरबीआई ने यह सत्य कदम उठा दिया है इसके बाद अब 28 फरवरी के बाद आप अपने पेटीएम फास्ट ट्रैक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे आरबीआई की शक्ति के बाद पेटीएम फास्ट टैग यूजर केवल में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर मौजूद पेटीएम फर्स्ट टाइम में बचा हुआ बैलेंस का अब क्या होगा तो इसके लिए आपको बता दे कि अभी वह यूजर के पास 29 फरवरी 2024 तक के लिए यह समय है जो भी बैलेंस है आपका फास्ट ट्रैक में आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे 1 मार्च के बाद आपका जो बचा बैलेंस है वह आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent