UP Police Constable Bharti 2024 :
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती आवेदन का आज अंतिम मौका है अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्दी करे आपके लिए एक बेहतरीन मौका है
60244 पदों के लिए जारी आवेदन : पुलिस भर्ती का इन्तेजार कर रहे युवाओ के लिए एक बेहतरीन मौका है यूपी में पुलिस कई सालो के बाद इतने पदों पर आवेदन जारी हुए है आपको बता दे आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और भारी संख्या में इसमें आवेदन आने की उम्मीद है आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है वही बात करें उम्र की तो 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष हुआ अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2023 में नियम अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी ।
UPP Police constable Exam 2024 Catagory wise details:
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आवेदन में जनरल अभ्यर्थियों के लिए 24102 पद वहीं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 16264 पद वहीं ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 6024 वही एससी कैंडिडेट के लिए 12650 ST candidates के लिए 1204 कुल मिलाकर 60244 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं |
UPP Constable Bharti Physical Eligibility :
Hight /Chest For Male Candidates
Height -168 CMS (Gen/OBC/SC)
Chest 79-84 CMS
160 CMS (ST CANDIDATES)
Chest 77-82 CMS
Hight /Chest For Female Candidates
Height -152 CMS (Gen/OBC/SC)
Chest - NA
Height - 147 CMS (ST CANDIDATES)
Chest - NA
Fee Details & Documents Required: आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आवेदन प्रक्रिया में आपको आवेदन के लिए₹400 ऑनलाइन शुल्क रखी गई है वहीं इसमें आवश्यक दस्तावेजों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की स्कैन मार्कशीट आधार कार्ड फोटो जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र का स्कैन और एक पासपोर्ट साइज का फोटो स्कैन कॉपी आपको आवेदन करते समय सबमिट करनी होती है
For Online official website
UPP Constable apply Online -
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है यहां पर आपको आने के बाद अप्लाई online वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको आवेदन का फॉर्मेट खुल जाएगा इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपका नाम जन्मतिथि आपके माता-पिता का नाम जेंडर मोबाइल नंबर वह आधार नंबर मेल आईडी मांगा जाएगा इसके बाद आपके हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की डिटेल मांगी जाएगी और आपको अपना पता यहां पर डालना होगा इसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है इसके बाद आपका फार्म एक नए विंडो पर चला जाएगा जिसमें आपको फीस करानी होती है फीस काटने के बाद आप स्कैन कॉपी हाई स्कूल इंटरमीडिएट की मार्कशीट जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र के स्कैन कॉपी फोटो वह हस्ताक्षर आपको वहां पर अपलोड करना होता है इसके बाद आपको फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है आपके सामने आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक एप्लीकेशन नंबर दे दिया जाएगा जिसकी मदद से आप एग्जाम में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह बहुत आसान तरीके से अप पुलिस वैकेंसी में अपना फॉर्म डाल सकते हैं
Official website - https://ccp123.onlinereg.co.in/home.html