Paytm SoundBox का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारो का क्या होगा
रिज़र्व बैंक इंडिया के Press Relese बाद से ही PAYTM का इस्तेमाल करने वाले आम उपभोक्ताओ से लेकर दुकानदार और PAYTM मर्चेंट सभी परेशान है कि उनके अब पेमेंट सिस्टम का काम कैसे होगा आपको बता दे की रिज़र्व बैंक आफ इंडिया की तरफ से 31 जनवरी 2024 को एक्सप्रेस रिलीज नोटिस जारी कर दिया गया है इसमें पेटीएम पेमेंट बैंक को जमा राशि और क्रेडिट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गया है ऐसे में पेटीएम अप का इस्तेमाल करने वाले और पेटीएम वॉलेट का उसे करने वाले वह उपभोक्ता अपना काम कैसे करेंगे अपने बैंकिंग सिस्टम को कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे आपको पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है
RBI ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्या कहा :-
पेटीएम पेमेंट बैंक पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के क्षेत्र 35A के तहत यह एक्शन लिया गया है जिसमें से आरबीआई ने साफ-साफ बताया है की पेटीएम पेमेंट बैंक की तरफ से ऑडिट रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी पाई गई है जिसके पास से आरबीआई ने उसके जमा और क्रेडिट दोनों को रोक दिया है ऐसे में आम उपभोक्ताओं के लिए इस पर क्या असर होने वाला है FastTag जो गाड़ी में इस्तेमाल होते हैं मोबाइल में पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले यूजर और दुकानदार जो अपनी दुकानों पर पेटीएम का साउंड बॉक्स रखकर उसमें पैसा प्राप्त करते हैं क्या कुछ उन पर होगा असर चलिए जानते हैं विस्तार से..
आरबीआई के अनुसार बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के क्षेत्र 35A के तहत एक कार्रवाई की गई है जिसमें बताया गया है
- 29 फरवरी 2024 के बाद कोई डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजैक्शन Allow नहीं होगा किसी भी कस्टमर से चाहे वह प्रीपेड हो या फिर वॉलेट यूजर हो या फिर फास्ट टैग में आप क्रेडिट करना चाहते हैं अपना पैसा या फिर आपका एनसीएमसी कार्ड है 29 फरवरी 2024 के बाद आप इसमें कोई भी जमा नहीं कर पाएंगे अगर आपका बैंक में पैसा पड़ा है तो आपको इस पर इंटरेस्ट यानी की ब्याज मिलेगा वह आपके खाते में जमा होगा अगर कोई कैशबैक आता है वह आ जाएगा या फिर अगर आपकी धनराशि किसी कारण से कट गई है आपके खाते से तो वह वापस आ जाएगी आपके खाते में रिफंड होगा 29 फरवरी 2024 के बाद यह सब होगा बाकी आपका डिपॉजिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन बंद हो जाएगा |
- मौजूदा समय में आपका अगर बचत खाता है या फिर आपका करंट अकाउंट है या फिर प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट फास्ट टैक्स नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है आप इसमें 29 फरवरी तक बचा हुआ पैसा अपना पैसा या फिर इसका यूटिलाइजेशन कर सकते हैं बगैर किसी रोक-टोक के 29 फरवरी 2024 तक की डेड लाइन दी गयी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरह से आप यहाँ पर क्लिक करके RBI द्वारा जारी किया गया प्रेस रिलीज भी देख सकए है |
- Paytm यूज करने वालो के ग्राहकों को बड़ा झटका RBI ने लगा दी रोक देखिये पूरी खबर
- KCC किसानों का होगा 1 लाख रुपए तक का कर्ज माफ? लिस्ट में चेक करें अपना नाम
ऐसे में आपके पास 29 फरवरी 2024 तक का समय है अगर आपका भी पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसा है तो आपको सोच समझ कर अपने पैसों का इस्तेमाल करना है क्योंकि आरबीआई की प्रेस रिलीज के बाद तमाम उपभोक्ता काफी परेशान है जिनका भी बैंक में पैसा है वह अपना पैसा निकाल रहे हैं और बड़े असमंजस में फंसे हुए हैं कि आप का पैसा 29 फरवरी के बाद क्या होगा|
Paytm SoundBox का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट का क्या होगा :- आपको बता दे जैसा की RBI ने ये साफ़ बता दिया है 29 Feb 2024 के बाद आप paytm में कोई डिपाजिट नहीं कर सकते है तो paytm soundbox में जाने वाला पैसा पहले paytm के app पर होता है उसके बाद आपके खाते में ट्रान्सफर किया जाता है RBI के रोक के बाद अब इसका इस्तेमाल कितना सही रहेगा ये तो आगे मालूम चलने वाला है .
फिलहाल ऐसी जानकारी पते रहने के लिए हमें अभी फॉलो करे और whatapp पर शेयर करे अपनों तक जिससे वो भी रहे हर खबरों से अपडेट ..