SwagBusks क्या है ? -

Swagbusks से पैसे कमाए

दोस्तो Swagbusks एक ऑनलाइन Earning website जहां से हम बहुत ही आसानी से घर बैठ कर अपने मोबाइल या लैपटॉप,कंप्यूटर से इंटरनेट ऑनलाइन जुड़कर पैसे बना सकते है दोस्तो ये बहुत ही आसान है और ये एक विश्वसनीय website है जो असल में पैसा देती है इसके माध्यम से आप पैसा कमाकर अपने बैंक अकाउंट में पैसा ले सकते है और इसमें कोई कठिन काम नहीं है एक साधारण इंटरनेट की जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी इससे जुड़ कर खाली समय में भी पैसे बना सकता है, इसमें ऑनलाइन काम करना बहुत ही आसान और मनोरंजक है इसमें आपको कोई डाटा एंट्री नहीं करनी है कोई फॉर्म भी नहीं भरना है ,तो आइए जानते है इसमें कैसे काम होता है और आपको इसमें रजिस्टर्ड होने के लिए क्या करना होगा ।
SwagBusks पर कैसे काम करते है:-
दोस्तो इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी और आप अपना नाम और ईमेल का पता डाल कर यहां पर रजिस्टर कर सकते है। और यहां पर बहुत ही आसान सवालों के जवाब देकर या फिर कहे सर्वे का काम करना होता है। तो आइए आपको बताते है कि आपको कैसे इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
Step 1:- सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में टाइप करे www.swagbusks.com जिसके बाद आपको SwagBusks की ऑफिशियल वेबसाइट देखने को मिलेगी इस वेबसाइट का interface आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा ।
Step 2:- यहां पर आपको रजिस्टर करने के लिए आपका ईमेल आईडी, नाम और पासवर्ड डाल कर वेरीफाई कर लेना है। जिसके बाद आप इस पर रजिस्टर्ड हो जायेंगे ।
Step 3:- आपने जो मेल आईडी रजिस्टर करने के समय डाली है उस आईडी पर आपको एक verification link भेजा जाता है जिसको आपको वेरिफाई करना जरूरी होता है।
Step 4:- ऊपर के स्टेप फॉलो करने के बाद आप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है अब आप इस पर वर्क कर सकते हैं।
Online Data Entry Job |
Online Job How To Earn Amazon || Amazon affiliate Se Paise Kaise Kamate Hai ?
Online Job How To Earn Amazon || Amazon affiliate Se Paise Kaise Kamate Hai ?
SwagBusks पर क्या काम होता है -
दोस्तो basically इस वेबसाइट पर बहुत सारी company आती है और कई सारे सर्वे कराती और इन सर्वे को Complete Karne par हमें swagbusks पॉइंट्स मिलते है आपको बता दे की कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 700 SwagBusks प्वाइंट 5 डॉलर के बराबर होता है अगर हम 5 डॉलर को भारतीय rupay में बदते तो लगभग 69×5=345 रुपए मिलते है, इन रुपए को हम बड़ी आसानी से Paypay के माध्यम से पैसे अपने खाते में क्रेडिट कर सकते है ।
दोस्तो आप जैसे ही इस वेबसाइट से जुड़ते है और अपने ईमेल वेरीफाई करते है वैसे ही आपके swag Busks Account में 5 swagbucks point Credit कर दिए जाते हैं। और इस तरह आप इस वेबसाइट पर छोटे-छोटे सर्वे करके Swagbusks पॉइंट earn कर सकते हैं, दोस्तो इन सर्वे में 5 पॉइंट्स से लेकर 250-300 पॉइंट्स के सर्वे आते है , कम्पनी अपने अपने बजट के हिसाब से यहां पर सर्वे का काम देती है इनको करके आप एक दिन बड़ी आराम से 400 से 500 तक कमाई कर सकते है ।
Paypal Account क्या है :-
दोस्तों PayPal Account एक इंटरनेशनल पेमेंट एकाउंट गेटवे होता है जिसमे लेनदेन करना बहुत ही आसान है बहुत ही आसानी से इसमें पैसा मंगाया जा सकता है अब बात आती है PayPal Account बनाते कैसे है तो चलिए हम आपको बताते है की आपको इस अकाउंट को कैसे बनाते है
![]() |
Paypal Account Kaise Banaye |
दोस्तों Paypal Account को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर टाइप करना है Paypal जिसके बाद आपको सर्च लिस्ट में सबसे टॉप पर Paypal की ऑफिसियल वेबसाइट दिख जाएगी इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है और अपने ईमेल और अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड और क्रेडिटकार्ड की डिटेल डालनी होती है जिसके बाद आपका अकाउंट के वेरिफिकेशन के लिए Paypal 1 से 1.5 रूपए तक में पैसे जमा करेगा वेरिफिकेशन के लिए जिसे आपको कन्फर्म करना होगा ,इन सब कन्फर्मेशन के बाद आपका अकाउंट Ready हो जाता है |