![]() |
Samsung Galaxy NOTE 10 |
SAMSUNG GALAXY NOTE10 -
नमस्कार दोस्तों साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung Galaxy Series के फोन Launch करने जा रही ,ये इवेंट न्यूयॉर्क में होगा इसमें Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note plus की लॉन्चिंग की जाएगी आपको बता दे इस इवेंट में इन स्मार्टफोन के साथ Laptop Galaxy Book S को भी पेश किया जा सकता है । कंपनी ने इस इवेंट को Samsung Galaxy unpacked event 2019 के नाम आयोजित करेगी , कंपनी का ये इवेंट कंपनी की वेबसाइट पर लाइव आयोजित किया जाएगा जो भारतीय समयानुसार 1.5 बजे 8 अगस्त को आयोजित होगा।
Samsung Galaxy Note 10 Specification -
सैमसंग गैलक्सी नोट 10 भारत में 22 या 23 अगस्त को लॉन्च होगा और बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बात करे सैमसंग के specification की तो यह हैंडसेट नए जाइनोस 9825 Chipset और क्लॉलकॉम snandraggar 855/855 plus से लैस होगा।
Samsung Galaxy Note 10 Screen Size 6.8 Inches
Galaxy Note10 plus में 6.8 इंच की Screen होगी जबकि Note10 में 6.3 Inch की Screen दी गई है। आपको बता दे की नोट10 में 8GB Ram और 256 GB ROM Varient में आएगा जबकि Note10 Plus 12 GB Ram और 512 GB Internal Storage(ROM) के साथ आएगा। Galaxy note plus में 4300 mAh की बैटरी होंगी जबकि इसमें Superfast charging Technology का इस्तेमाल किया गया है ।वहीं Note10 में 3500 mAh की बैटरी दी गई है। Galaxy Note plus 5G सुविधा से लैस होगा। खबरों की माने तो India में Galaxy Series के इन Smartphones की sell 22 या 23 अगस्त को शुरू हो जाएगी ।
Samsung Galaxy Note 10 & Note Plus Styleless Pen Features -
Samsung अपने इन फोन में पेन फीचर्स भी से सकता है जिसकी मदद से users photos click कर सकते हैं, PowerPoint presentation भी कर सकते है साथ ही gaming experience को और भी बेहतरीन और फास्ट और एडवांस कंट्रोलिंग किया जा सकता है ।
Samsung Galaxy Note10 Price -
खबरों की माने तो कंपनी ने भारत में इस फोन कि कीमत 1099 डालर रख सकती है जिसको भारतीयों रुपयों में देखा जाए तो लगभग 77000 हजार रूपए होगी ।