How To Verify Adsense Account PIN In HINDI 2019 Method ।।

Google Adsense Pin Verification 2019 :-


इसआर्टिकलमें  हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने ऐडसेंस पिन को कैसे वेरिफाई कर सकते हैं जब आपका AdSense Pin आपके पास गूगल के द्वारा आपके address पर भेजा जाता है

Adsence PIN क्या है - 

Google Adsense pin

आपके Address Verification के लिए गूगल द्वारा एक पिन आपके पते पर भेजा जाता है और इसे वेरिफाई करके आप एडसेंस के द्वारा इनकम आप अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते है। 


कैसे आता है एडसेंस PIN -


जब आप अपना  YouTube Channel या वेबसाइट या Android App  बनाते है तो advertisement के जरिए जो इनकम jenrate होती है वो आपके एडसेंस अकाउंट में महीने की 12 तारीख को आपके Adsence खाते में जुड़ जाती है और जब ये Balance 10 डॉलर या फिर इससे उपर हो जाता है तो वहा  पर आपको Pin Apply करने का Pop- up  Notification दिखता है जिसे क्लिक करके सबमिट करने पर Adsense पिन आपके ( Electronic Generated PIN )Address ( जो आपने ऐडसेंस अकाउंट बनाते समय दिया है ) पर भेज दिया जाता है ,दोस्तो एक बात जो आपको जरूर ध्यान रखना है  जब आप  पिन  के लिए अप्लाई करें तो ये जरूर check कर ले जो पता आपने दिया है वो  एकदम सही है या नहीं अगर आपको इसमें कुछ mistake लगती है तो पहले इसे correct कर ले क्योंकि एक बार पिन अप्लाई करने के बाद address में correction नहीं किया जा सकता है ।


Apply  करने के बाद कब आता है PIN - 


दोस्तो एडसेंस पिन वेरिफिकेशन Apply करने के 8 से 10 दिन में आपके दिए गए पते पर Speed Post से भेजा जाता है लेकिन कुछ लोगों के यहां पोस्ट ऑफिस और पते में mistake होने से पिन नहीं पहुंच पाता है, दोस्तो इसके लिए आपको बिलकुल परेशान होने की जरूरत नहीं है आप 1 महीने तक wait कर सकते है अगर तब भी आपका पिन नहीं आता है तो आप फिर से reapply कर सकते है । 
दोस्तो टोटल आपको 3 बार  पिन apply करने के लिए option मिलता है और अगर तब भी आपका पिन नहीं आता है तो last में आपको आधार कार्ड या किसी Goverment Idetity Card की स्कैन कॉपी वहा पर डालनी होती जिसके बाद आपका एडसेंस वेरीफाई हो जाता है ।


How To Verify Adsense Pin-

Pin AdSense


दोस्तो एडसेंस का पिन वेरिफाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Adsence Account login करना है जिसके बाद आपको Home page पर ही Verify Pin ka button जाएगा और दूसरा बटन आपको resend का मिलेगा ।आपको वेरीफाई बटन को क्लिक करना है और आपके एडसेंस Envelope में को 6 अंकों का कोड होता है वो यहां पर डालना है पिन डालने के बाद आपको Submit Button पर क्लिक करना है । अगर आपका पिन सही होता है तो आपका address pin verification Complete ho जाएगा , इस पिन वेरिफाई होने के बाद ही  आपका Payment आपके द्वारा add किए बैंक अकाउंट में गूगल के द्वारा भेजा जाता है ,दोस्तो जब आपके AdSense account में 100 डॉलर या उससे उपर जाते है तभी ये पैसा आपके खाते में आएगा ।



Important Fact Of Adsence Account -

  • दोस्तो गूगल की पॉलिसी के हिसाब से एक Person के पास केवल एक ही एडसेंस account होना चाहिए ,अगर वह दो या इससे ज्यादा account बना लेता है तो matching पर उसके सभी अकाउंट को Disable किया जा सकता है 
  • ऐसा नहीं कि आप अपने फैमिली या किसी relative के नाम दूसरा account  भी नहीं बना सकते ।
  • अगर आप कई YouTube channel चलाते है तो उनको एक AdSense account में ना लिंक करे क्योंकि यदि आपका एक AdSense account किसी वजह से diseble होता है तो सभी चैनल पर इसका इफेक्ट पड़ेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent