BEST 5 Smart Phone Under 10000
Smart Phone Under 10k 2019
Friends मार्केट में इस समय हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन की भरमार है। यदि आपका बजट 10,000 रुपये तक है और आपकी नजर एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है, तो यहां हम आपको 7 ऐसे बजट SmartPhones के बारे में बता रहे हैं, जिनमें Best Camera Qualitiy, दमदार बैट्री, बड़ी Screen के साथ भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइये जानते हैं - 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जो आपको 10 हज़ार रुपए की कीमत तक मिल जाते है |
1- SAMSUNG GALAXY - M1 :
अगर आप sumsung का फ़ोन इस्तेमाल करते है और एक बार फिर वही ब्रांड ही लेना चाहते है तो आपके लिए Samsung M-series का फोन सही रहेगा , आपको बता दे Galaxy M10 काफी पॉपुलर स्मार्टफोन बन चुका है। इसमें आपको 6.2 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7870 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 2 GB व 3 GB रैम वेरियंट और 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम10 के कैमरे की बात करें तो, इस फोन में डुअल रियर कैमरा है, जिसमें एक कैमरा 13 Megapixel का और दूसरा 5 MP का वाइंड एंगल है। वहीं फ्रंट कैमरा 5 Megapixel का है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा, इसके बदले आपको फेस अनलॉक मिलेगा।
M10 Series की कीमत की बात करें तो 3GB+32GBM वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये है।
![]() |
Samsung M10 Specification |
Samsung Galaxy
M10 - Specifications
Ram & Storage: 3
GB | 32 GB
Display: 6.2
(720 x 1520)
Processor: 1.6
GHz,Octa
Operating System: Android
Primary Camera: 13
+ 5 MP
Front Camera: 5
MP
Battery: 3400
mAH
Soc: Exynos
7870
Available At: Amazon
2. Xiaomi
Redmi Note 7 pro -2 :
हाल में लांच हुआ यह एक अच्छा स्मार्टफोन है। इसका Look प्रीमियम है और अगर आप फोटोग्राफी के लिए ले रहे है तो ये बेस्ट है क्योकि इसमें Dual Rear Camera सेटअप दिया है। इसका Primary
Camera 12 Megapixel का है, जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, Secondary
Camera का है जिसका अपर्चर F/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में 13 Megapixel का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.2 है। इसमें 6.3 Inch की Full HD
PLUS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और Aspect Ratio 19.5:9 है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है और डिस्प्ले में WaterDrop Notch है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 3जीबी/4जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करती है। फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर भी मिलेगा | Phone में Finger Print Sensor, सी-टाईप चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, वाई-फाई ,डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स हैं। । यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है।
कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है।
Xiomi Redmi Note 7 Price |
Xiaomi Redmi
Note 7S - Specifications
Ram &
Storage: 3 GB | 32 GB
Display: 6.3
(1080 x 2340)
Processor: Qualcomm
Snapdragon 660
Operating System: Android
Primary Camera: 48+5
MP
Front Camera: 13
MP
Battery: 4000
mAH
3- Realme 3
:
China Company- Realme लगातार बजट Segment में स्मार्टफोन लांच कर रही है। इस फोन में Dual सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित ColourOS 6.0 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.2 इंच की HDPlus DISPLAY मिलेगी जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में MediaTech का Helio P70 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें Back Camera में एक कैमरा 13+2 MP का कैमरा है दोनों कैमरे के साथ SI का सपोर्ट और Seen Detection मिलेगा।, वहीं Front Camera 13 Megapixel का है जिसका अपर्चर F/2.0 है। इसमें आपको Face Unlock/Finger
Print Sensor भी मिलेगा फोन में 4230 MAH की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, इसके लिए बॉक्स में 10 वाट का चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी सपोर्ट और तीन कार्ड स्लॉट हैं जिनमें एक मेमोरी और दो सिम के लिए हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कीमत की बात करें तो फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है।
![]() |
Realme 3 Price |
Realme 3 - Specifications
Ram &
Storage: 3 GB | 32 GB
Display: 6.2
Inch (720 x 1520)
Processor: Mediatek
Helio P70
Operating System: Android-pie
Primary Camera: 13+2
MP
Front Camera: 13
MP
Battery: 4230 mAH
4. Vivo Y91
:
इसमें 6.22 Inch की Full View HD ++ डिस्प्ले लगा है। जिससे यह बेहद खास लगता है। perfomance के लिए इसमें Mediatek का Helio P22 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए GE8320 GPU, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।Photography के लिए इसमें Dual Rear Camera
Setup है जिसमें एक कैमरा 13+2 Megapixel का f/2.2 अपर्चर वाला है। वहीं Front Camera 8 Megapixel का f/1.8 अपर्चर वाला है। दोनों कैमरे के साथ SI का सपोर्ट और Seen Detection मिलेगा। इस फोन में 4030 एमएएच की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और 3.5mm का हेडफोन जैक है। यह फोन Ocian Blue और Stairy Black कलर वेरियंट में मिलेगा। कीमत की बात करें तो इस फोन को 9,990 रुपये मेंखरीदा जा सकता है।
![]() |
Vivo V91 |
Vivo Y-91 -
Specifications
Ram &
Storage: 2 GB | 32 GB
Display: 6.22
Inch (720 x 1520)
Processor: MediaTek
Helio P22
Operating System: Android
8.1
Primary Camera: 13+2
MP
Front Camera: 13 MP
Battery: 4030
mAH
5- Asus ZenFone Max Pro M2 Titanium :
ये फोन दमदार बैटरी के लिए जाना जाता है। इस फोन में 6.26 Inch की Full HD डिस्प्ले लगा है। Photography के लिए फोन में Dual Rear camera है जिनमें एक कैमरा 12 Megapixel का Sony IMX486 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा कैमरा 5 Megapixel का है। रियर कैमरे से 4K Video रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोन में Front Camera 13 Megapixel का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दोनों कैमरे के साथ Flash Light मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का Snapdragum 660 प्रोसेसर है। Connectivity के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। बेहतर Battery Backup के के लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन है।
![]() |
Asus ZenFone Max |
Asus ZenFone Max
Pro M2 Titanium:- Specifications
Ram &
Storage: 4 GB | 64 GB
Display: 6.26
Inch (1080 x 2280)
Processor: Qualcomm
Snapdragon 660
Operating System: Android-pie
Rear Camera: 12+5
MP
Front Camera: 13
MP
Battery: 5000 mAH