India Post Payment Bank : अगर आपका भी IPPB (India pos payment bank) बैंक में खाता है तो जानिए हर महीने कितना पैसा कटता है आपके खाते से आपको बता दे की अगर आपने अपना खाता डाकघर बैंक यानि India Post Payment Bank में खुलवा रखा है तो ये बैंक आपसे कितने पैसे हर महीने का चार्ज करती जिसके बारे में शायद ही पता होगा तो चलिए आज हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी देने जा रहे है |
India Post Payment Bank Charge:
अगर आपका भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता है तो यह जानना जरूरी है कि आपका बैंक आपसे हर महीने कितना चार्ज लेता है। साथ ही अगर आप अंगूठे से पैसे निकालते या जमा करते हैं तो हर जमा और निकासी पर आपके खाते से कितना पैसा कटता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा बैंक हर AEPS ट्रांजेक्शन (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के लिए कितना पैसा चार्ज करता है।
India Post Payment Bank Aeps Charge:
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको महीने में तीन बार फ्री ट्रांजेक्शन देता है, यानी खाताधारक महीने में तीन बार अपने खाते बिना किसी अतिरिक्त चार्ज दिए अंगूठे से आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकाल सकते है , वही बात करे 3 ट्रांजेक्शन पूरे होने के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 22 से 23 रूपए आपके खाते से काट लिए जाते है वही अगर आप खाते का मिनी स्टेटमेंट देखते है तो आपसे 5 रूपए का शुल्क आपके खाते के काटा जाता है | यानी मान लीजिये आपने एक महीने में तीन बार पैसा निकलते है या अपना मिनी स्टेटमेंट चेक करवाते है AEPS के द्वारा तब आपका का कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन वही चौथी बार पैसा निकालने है तो आपके अकाउंट से एक्स्ट्रा चार्ज काटना शुरू हो जायेगा और फिर आप जितनी बार पैसे निकालेंगे आपके पैसे हर बार कटेंगे |
Airtel Payment Bank:- एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक में कस्टमर बार-बार से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर पैसे चार्ज करता है अगर आप 1 महीने में आप यानी कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम अंगूठे से पैसे निकालते हैं तब आपको हर ट्रांजैक्शन पर कुछ पैसे बैंक के द्वारा काटे जाते हैं
Aryavart Gramin Bank :- अगर आपका खाता आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में है तो आप महीने में केवल एक बार AEPS द्वारा यानी कि आधार इनेबल पेमेंट के सिस्टम द्वारा पैसे Widhraw कर सकते हैं वही आपकी एक बार ट्रांजैक्शन होने पर लिमिट पूरी हो जाती है इसके बाद आप अंगूठे से पैसा नहीं निकाल सकते हैं इसके बाद अगर आपके अंगूठे से पैसा निकालना है तो आपको आपके बैंक से या फिर आधार पे के द्वारा पैसे निकाल सकते हैं इस तरह अब बैंकों में पैसे निकालने के लिए लिमिट जारी कर दी गई है इसके बाद आप आधार के द्वारा बैंक द्वारा तय की गई लिमिट की संख्या से ज्यादा आधार कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते हैं ।।