Pm Kisan Nidhi :- कब आएगी किसान निधि की 20th क़िस्त देखिये पूरी खबर ...

pm kisan nidhi


PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6,000 की सहायता दी जाती है, जो कि तीन किस्तों में 2-2  हज़ार कर के सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।


अब तक कितनी किस्तें आ चुकी हैं?

इस योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। तब से लेकर मार्च  2025 तक कुल 19 किस्तें किसानों को ट्रांसफर की जा चुकी हैं।

19वीं किस्त किसानों को 24 फरवरी, 2025 बिहार के भागलपुर जिले से  जारी की गई थी।


20वीं किस्त कब आएगी?

केंद्र सरकार हर चार महीने में एक किस्त ट्रांसफर करती है:

  • पहली किस्त: अप्रैल से जुलाई

  • दूसरी किस्त: अगस्त से नवंबर

  • तीसरी किस्त: दिसंबर से मार्च

इस आधार पर 20वीं किस्त की संभावित तारीख अगस्त  2025 के पहले सप्ताह में हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि सरकार द्वारा जल्द की जाएगी।




प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अब सबको मिलेगा घर

आयुष्मान कार्ड कैसें बनवाये


PM Kisan Status कैसे चेक करें?

आप अपने आवेदन की स्थिति और किस्त की जानकारी यहां से चेक कर सकते हैं:

https://pmkisan.gov.in

  1. वेबसाइट खोलें

  2. "Beneficiary Status" पर क्लिक करें

  3. आधार संख्या, मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करें

  4. "Get Data" पर क्लिक करें


PM Kisan Farmer Registry क्या है?

Farmer Registry एक नया अपडेटेड डेटाबेस है जिसमें किसानों की विस्तृत जानकारी और उनके भू-अधिकार की स्थिति दर्ज की जाती है। इसके तहत केवल उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन पूरा हो गया है।


Farmer Registry क्या जरूरी है 

सरकार के द्वारा एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसमे पी एम् किसान सम्मान निधि पा रहे हर किसान का डाटा डिजिटल रूप में उसके किसान निधि अकाउंट में जुड़ जाएगा तो इसलिए अगर आपने अभी तक अपनी Farmer Ragistry नहीं कराई तो जल्द से जल्द करवा ले अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी किसान निधि रुक सकती है |

 किसान निधि पाने के लिए ये काम जरूरी -  

  • फार्मर रजिस्ट्री करवाना 
  • अपने बैंक खाते को DBT से लिंक करवाना 
  • आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा हो 
  • आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर हो     

इस तरह आप कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखते है तो आपकी किसान निधि जैसे ही सरकार के द्वारा रिलीज की जायगी आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से आपके खाते में आ जाएगी |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent