UPPCL UPDATE - उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका: दिन और रात में अलग अलग होंगे दाम : जाने नई दरें


UP Electricity Bill 2025: 

यूपी में बिजली के निजीकरण विरोध के बीच अब बिजली उपभोक्ताओं को एक और झटका देने की तैयारी बिजली विभाग कर रहा है जिसके बाद अब बिजली के दामों में वृद्धि हो सकती है उत्तर प्रदेश में भी अब अन्य राज्यो की तरह ही घरेलू उपभोक्ताओं पर भी टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ लागू किया जा सकता है जिसके बाद उपभोक्ताओं पर बिजली बिल में बढ़ोत्तरी हो सकती है । 


प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे आवेदन करे - CLICK HERE

फार्मर रजिस्ट्री क्या है  क्या किसान निधि इसके बिना नहीं आएगी जाने 


20% प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी बिजली -

घरेलु व् कामर्शियल उपभोक्ताओ के लिए TOD टैरिफ लागु होने बाद घरेलु व् दुकानदार उपभोक्ताओ के बिजली दर बीस प्रतिशत तक महंगी हो सकती है 

आपको बता दे नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित मल्टी इयर टैरिफ रेगुलेशन में उद्योगों की तरह अन्य श्रेणियों के कस्टमर के लिए भी TOD टैरिफ का प्रस्ताव है इसके लागु होने के बाद दिन व् रात की बिजली दरे सामान्य से  10 से 20 प्रतिशत तक सस्ती व् महंगी हो सकती है |


रात में ज्यादा दर रखने का प्रस्ताव :-

परिषद् के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का मानना है इससे प्रदेश में लगभग 2.85 करोड़ घरेलु उपभोक्ताओ का बिजली का खर्च बढ़ जायेगा 

कारण है की घरेलु उपभोक्ताओ द्वारा 70 % बिजली का उपभोग रात में किया जाता है और रत में ही बिजली की दरे 10  से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है आपको बता दे बिजली की दरे ज्यादा रखने की बात केंद्र सरकार के प्रस्ताव नियमावली में कही गयी है |

वही नियामक आयोग के अध्यक्ष ने यह बात कही है कि समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित नियम व कानून को आयोग द्वारा मल्टी ईयर रेगुलेशन में शामिल किया जाएगा । रेगुलेशन के आधार पर टैरिफ को तय किया जाता है हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है की TOD टैरिफ प्लान को कब से लागू किया जाएगा या अभी इसे रोका जाएगा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

To

Below Post Ad

Recent