उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी खुद निकाल पाएंगे अपना बिजली बिल
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओ के लिए खुशखबरी मोबाइल से निकाल पाएंगे बिजली बिल
उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निगम लिमिटेड (UPPCL) की तरफ एक बड़ी पहल की गयी जिससे बिजली उपभोक्ताओ को सहूलियत मिलेगी और नए सिस्टम में वो अपना बिल स्वयं निकल पाएंगे यानि पहले मीटर रीडर आपका बिल निकालने के लिए आता था वो काम वो खुद से घर बैठे कर पाएंगे जिससे वो टाइम पर अपना बिल स्वयं जमा भी कर पाएंगे
नए एप के जरिये खुद जनरेट कर पाएंगे बिजली बिल
बिजली उपभोक्ताओ को अब बिल का इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा मतलब समय से वो खुद से अपना बिल मीटर रीडिंग के हिसाब से बना सकते है जल्द ही uppcl की तरफ से एक एप्लीकेशन लांच कर दिया जायेगा जिससे अपना खा ता नंबर और मीटर रीडिंग डालकर अपना बिल जन रेट करने की सुविधा दी जाएगी जिससे समय से बिल जमा किया जा सके आपको बता दे सेल्फ बिल जेनेरेट की सुविधा घरेलु और वाणिiज्य श्रेणी के ९ किलोवाट भर उपभोक्ताओ को मिलेगी
ऐसे निकल सकेंगे बिल
- सबसे पहले UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर या www.uppclonline.com जाना है |
- Login वाले आप्शन पर जाना है वह पर discom name अपना account number और पासवार्ड डालकर लॉग इन करना है |
- पहली बार बिल जन रेट कर रहे है तो Register करना होगा जिसमे खाता नंबर ,बिल नंबर और मोबाइल नंबर डाल क्र रजिस्टर कर लेना |
- बिल जन रेट करने के लिए Bill Janerate वाले आप्शन पर जाना है और वह पर अपना मोबाइल नंबर और वर्तमान मीटर रीडिंग डालकर के साथ पिछले महीने की डिमांड मीटर रीडिंग डालकर bill ganerate कर सकते है |
- आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर UPPCL के आधिकारिक एप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट नंबर और पास वर्ड डाल कर लॉग इन करना और बिल जनरेट कर लेना है
- २४ से ४८ घंटे के बाद आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर और SMS द्वारा BILL भेज दिया जायेगा जिससे आप बिल जमा कर पाएंगे |
उर्जा मंत्री बोले बिजली उपभोक्ताओं को होंगे कई लाभ:
उर्जा मंत्री ने बताया गलत मीटर रीडिंग व् बिलिंग की समास्यो की शिकायतों को देखते हुए Cusumer के लिए Self Bill Generation की सुविधा को शुरू कर दिया गया है जिससे वो खुद से अपनी उर्जा के खपत और मीटर रीडिंग की हिसाब से बिल जनरेट की सुविधा को uppcl द्वारा लांच किया जा रहा जिसमे मोबाइल एप्लीकेशन और उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है वही ट्रस्ट बिलिंग की वास्तिविकता की जांच के लिए विभाग द्वारा टीम बनाकर मीटर की जाँच और बिल की जाँच की जाएगी अगर मीटर की रीडिंग ज्यादा हुए और बिल पर रीडिंग कम हुई तो १.५ गुना अतिरिक्त anergy चार्ज वसूला जायेगा |
क्या है एकमुश्त समाधान योजना
बिजली उपभोक्ताओ के लिए राहत देते हुए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की तरफ OTS स्कीम लागू की है जिसका मतलब वन टाइम सेटलमेंट जिसके तहत 8 से 30 नवंबर तक सर्वाधिक 100 प्रतिशत छूट वही 01 से 15 दिसंबर तक 80 प्रतिशत वही 16 से 31 दिसंबर तक 60 प्रतिशत छूट surcharge पर दी जा रही है अगर आपका भी पुराना बिजली बिल बाकी है तो आप इस छुट का लाभ उठा सकते है इसके लिए आप UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट www.uppcl.com पर जाकर या फिर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते है |
FAQ
QUES: खुद से बिजली बिल को कैसे जनरेट करे ?
ANS: बिजली बिल को खुद को जनरेट करने के लिए UPPCL की ऑफिसियल वेबसाइट या एप के जरिये आप SELF BILL GENERATE कर सकते है |
QUES: SELF बिल जन रेट करने के लिए क्या मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना जरूरी है ?
ANS: हां इसके लिए आपका मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी रजिस्टर्ड होना जरूरी है |
QUES: बिल निकलने के लिए क्या जानकारी मांगी जाएगी ?
ANS: बिजली बिल जन रेट करने के लिए आपको करंट मीटर रीडिंग और पिछले महीने की डिमांड रीडिंग देना होगा |
QUES: हम अपना मोबाइल अपने बिजली उपभोक्ता खाते पर कैसे लगाये ?
ANS : इसके लिए आपको 1912 या UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते है |
,