पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 शुरू हुए आवेदन-
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस योजना का शुभारंभ किया गया था भारत की इस मोची ,कुम्हार ,राजमिस्त्री ,टोकरी ,चटाई, झाड़ू बनाने वाले लोहार, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता ताला बनाने वाले मूर्तिकार सुंदर नई माला बनाने वाले धोबी दर्जी एवं मछली पकड़ने के नाव बनाने वाले कुल 18 क्षेत्रों के परंपरागत कारीगरों का चयन किया गया है आपको बता दे इन लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ने और इसमें प्रशिक्षण देने का काम किया जाता है जो लोग इन योजनाओं के माध्यम से अपने इन कामों को बढ़ाना चाहते हैं और अपने रोजगार को आगे ले जाना चाहते है उनके लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है साथ ही इसमें चयनित पात्र लोगों को 3 लाख रुपए लोन भी उपलब्ध कराया जाना है जिसकी ब्याज दर मात्रा 5 प्रतिशत सालाना होगी इसके लिए सरकार ने 13 सौ करोड़ रुपए आवंटित किए है इनमें 18 साल से 50 साल उम्र वाले लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ।
Pm Vishwakarma Yojan के लिए ये लोग होंगे पात्र -
इस योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से किया जा सकता है इस योजना का उद्देश कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल और वित्तीय रूप से मजबूत करना है जिससे वो अपने कार्य कुशलता को मजबूत करते हुए काम को बढ़ा सके इसमें 18 से 50 साल के कामगार आवेदन कर सकेंगे योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेबसाइट जाकर https://pmvishwakarma.gov.inऑनलाइन आवेदन करते है ।
इस योजना में कुल 18 क्षेत्रों के कामगारों को इसमें लाभावन्नित किया जाना है जिनमे
- बढ़ई
- सुनार
- लोहार
- अस्त्रकार
- मूर्तिकार
- पत्थर तोड़ने वाले
- मोची/जूता बनाने वाले
- नाव निर्माता
- गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
- टूल किट निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
- राजमिस्त्री
- नाई
- माली/ मालाकार
- धोबी
- ताला बनाने वाले
- चटाई/टोकरी बनाने वाले
- राजमिस्त्री
योजना में शामिल होने के लिए पात्रता -
पीएम विश्वकर्मा योजना में शामिल होने के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष रखी गई है
सरकारी सेवा में कार्य ना हो ।
परिवार की समस्त आय 5 लाख रुपए से कम हो ।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ -
- तकनीकी जानकारी के साथ वित्तीय सहायता प्रदान किया जाना ।
- तहसील और जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
- योजना में ट्रेंनिंग पाने वाले लाभार्थी को 2 लाख रुपए तक लोन 5 फीसदी ब्याज दर पर
- 500 रुपए दैनिक भत्ता 5 दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हैं
- टुलकिट के लिए 15 हजार रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।
Pm Vishwakarma yojna के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट -
- आधार कार्ड
- फोटो पासपोर्ट साइज
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- जात प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन Step by Step -
- सबसे पहले आपको pm Vishwakarma yojna की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://pmvishwakarma.gov.in/
अपना मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की डिटेल भरकर मोबाइल OTP से रजिस्टर कीजिए।
Ragistraion करते हुए फॉर्म को भरे और फॉर्म को सबमिट करे ।
फॉर्म में अपना नाम अपने व्यवसाय की सभी जानकारी देना होता है और फॉर्म सबमिट करना होता है ।
फाइनल में संबंधित अधिकारी जब इसको अप्रूव करता है तब आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है
Pm Vishwakarma yojna हेल्पलाइन नंबर -
अगर आपको इससे संबंधित और कोई जानकारी चाहते है तो हेल्पलाइन नंबर 18002677777, पर संपर्क कर सकते हैं। आप अलग-अलग राज्यों के हेल्पलाइन नंबर के लिए इस लिंक के माध्यम से official link - click here क्लिक करके कर सकते हैं ।