" How To Use Copyright Free Image and Videos "![]() |
Copyright free image |
Copyright Free Images Kaise Download Kare ||
दोस्तों नमस्कार आज की
इस आर्टिकल में
हम आपको बताने
जा रहे है
की आप Copyright free Images और Videos कहा से
ले , ये हमारे
लिये जानना जरूरी
इसलिए हो जाता
है क्योकि अगर आप
किसी दूसरे की कॉपीराइटेड
इमेज और Videos का Use अपने किसी Commercial या ऐसे काम में
करते है जिससे
आप को उस
काम के बदले
मुनाफा हो रहा
हो या आप
उससे पैसे कमा
रहे हो |
तो
इस काम के
लिए आपको उस
कॉपीराइटेड मटेरियल के उसके Owner से उसके
लिए Permission लेनी
होती है अगर
आप ऐसा नहीं
करते और बगैर
उसकी अनुमति के
आप उसका Use करते है तो
वो Original ओनर आपको
अपने फोटोज और
वीडियोस को बगैर
उसकी इजाजत के Use करने पर
आपको Punishment दे
सकता है |
![]() |
Digital Hindi Help |
दोस्तों
अगर आप एक Youtuber है या Blogging करते है या
करना चाह रहे
तो ये आपके
लिए बहुत जरूरी
हो जाता है
क्योकि यूट्यूब, और ब्लग्गिंग
दोनों में हमें
फोटोज और वीडियोस
की Footage अक्सर किसी
चीज को समझाने
या बताने के
लिए जरूरत पड़ती
है , ऐसे में
कॉपीराइटेड मेटेरियल का Use करने
पर आपको उस
ओनर के द्वारा
स्ट्राइक भी दी
जा सकती है
, ऐसे में आपका
यूट्यूब चैनल बंद
भी हो सकता
है या आपका
ब्लॉग Disabled भी
हो सकता है |
लेकिन दोस्तों अगर आप
चाहते है की
आपको कॉपीराइट फ्री
इमेजेज और वीडियोस
मिले और उस
पर आपको किसी Type का कोई Copyright Issue न हो
ऐसे हम आपको
ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे
जहा से आप
फ्री में अपने
project के लिए इमेज
और वीडियोस ले
सकते है और
आपको उस पर
कॉपीराइट आने का
डर भी नहीं
रहता है क्योकि
ये Website आपको
फ्री में और Without कॉपीराइट के ये
फोटोज और क्लिप
प्रोवाइड कराती है |
![]() |
Pixel.com |
Pixels.Com → एक ऐसी वेबसाइट
है जहा से आप
हज़ारो फोटोज और
वीडियोस को अपने
यूट्यूब और वेबसाइट
और ब्लॉग्गिंग के
लिए इस्तेमाल कर
सकते है इसके
लिए आपको कोई
चार्ज नहीं देना
होता है और Thirdparty के
कॉपीराइट का टेंशन
भी नहीं होता
है |
![]() |
Pixels.com |
इस वेबसाइट का यूजर
इंटरफेस बहुत की
सिंपल है यहाँ
आप यहाँ अपने
हिसाब से या
कैटेगरी वाइज या
फिर सर्च ऑप्शन
में टाइप करके
फोटोज डाउनलोड कर
सकते है |