How To Protect Your Blog Content From COPY/PASTE
HELLO FRIENDS नमस्कार |
अगर आप एक ब्लॉगर है और ऑनलाइन ब्लॉग या वेबसाइट पर काम करते है तो आपके सामने सबसे बड़ा चैलेंज होता है की आप अपने Content को चोरी होने से कैसे बचाये ,क्योकि इंटरनेट की दुनिया में बहुत से यूजर के द्वारा आपके मेहनत से तैयार किये गए और लिखे गए डाटा को आसानी से चोरी किया जा सकता है इसलिये ब्लॉग पर लिखे गए Material को चोरी होने से कैसे बचाया जा सकता है जिससे आपकी मेहनत का कोई दूसरा फायदा न उठा पाए |
Friends अगर आप ब्लॉग पर काम करते है तो आज के इस आर्टिकल के माद्यम से हम आपको आपके ब्लॉग को Safe रखने के बारे में बताने जा रहे जिससे आपका मटेरियल कोई कॉपी नहीं कर पायेगा |
STEP 1- आपको अपने Blogger पर Sing in हो जाना और वहां से Theme पर Click करना है इसके बाद आपको Edit HTML पर क्लिक करना है
STEP 2- Edit HTML पर क्लिक करने के बाद आपके Theme की coding खुल जाती है यहाँ पर आपको Ctrl+F करना है और सर्च बॉक्स में <head> टाइप करना है और ENTER बटन Press करना है अब आप <head> कोड पर पहुंच जायेंगे
STEP 3 - <head> के ऊपर आपको एक Code लिखना होता जैसा की आप Image में देख सकते है की <head> के ऊपर एक Code लिखा उसे आपको अपने ब्लॉग पर इसी तरह लिख देना है |
Write This Code On Your Blog -
<script src="https://ajax.googleapis.com/ajax/libs/jquery/3.2.1/jquery.min.js"></script>
STEP 4 - कोड डालने के बाद आपको Save Theme पर Click कर देना है | इसके बाद आपको Layout पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको Side bar में जाकर Add a Gadget पर क्लिक करना है |
STEP 5 - Add a Gadget पर क्लिक करने पर आपके सामने HTML /Jjavascript पर क्लिक करना है , अब आपके सामने एक Form ओपन हो जायेगा यहाँ पर आपको Content वाले Box में एक और कोड पेस्ट करना जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा CODE को पेस्ट करने के बाद Save कर लेना है ,
इस तरफ आपकी Theme सेटिंग पूरी हो जाती है और अब आप अपने ब्लॉग को एक बार Refresh कर ले अब आप अपने कंटेंट को कॉपी करे आप देखेंगे की आपका कंटेंट कॉपी नहीं हो रहा | आपका कंटेंट Safe हो चूका है और अब इसे आसानी से कॉपी नहीं किया जा सकता है |
Friends आपको ये Article कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताये साथ अगर आपको इसमें कोई Problem आ रही है हमें कमेंट boX में बताये ,
नमस्कार
For Download Code link - GET CODE
"" परेशानिया आपका रास्ता रोकती है आपकी जिंदगी नहीं
इसलिए रुकिए नहीं चलते रहिये "" Be Continue .........
BY AMAR