![]() |
Online Data Tranfer |
ONLINE DATA TRANSFER
Hello Friends ! आज की इस Article में हम आपको बिना किसी USB Cable या पेन ड्राइव या किसी दूसरे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस (Wireless) के बिना कंप्यूटर डाटा जैसे Photos , Videos या किसी दूसरे फाइल्स या डॉक्यूमेंट को मोबाइल पर कैसे भेज सकते है इसके बारे में बताएँगे |
Freinds कई बार ऐसा होता है की हम कही ऐसी जगह पर होते है , जहाँ पर हमें कंप्यूटर पर काम करते वक्त अपने कंप्यूटर या फ़ोन से कुछ जरूरी फाइल्स को कंप्यूटर से मोबाइल पर ट्रांसफर करना होता है , अगर उस टाइम हमारे पास कोई External Device जैसे USB Cable या पेन ड्राइव नहीं होते है तो काफी प्रॉब्लम हो जाती है , ऐसे में हम ऑनलाइन Data ट्रांसफर कर सकते है , इसके लिए आपको कुछ सिंपल Steps को Follow करके कंप्यूटर के डाटा को अपने मोबाइल पर भेज या रिसीव कर सकते है |
Online Data Transfer ...
इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर browser नीचे दी गयी वेबसाइट को ओपन करना होगा
Go to this website - ➤➤ web.drfone.me
वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट का इंटरफ़ेस आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा
इस वेबसाइट पर कुछ करने से पहले आपको बता दे की इससे पहले आपको अपने मोबाइल एक App डाउनलोड करना होगा |
जिसका नाम " Dr Phone " है , ये अप्प आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगा याआप इस लिंक पर जाकर इस अप्प को डाउनलोड कर सकते है -
![]() |
Dr Phone app On google playstore |
After Open This Website यहाँ पर आपको दो Option दिख रहे है -
1st:- Add Your Files SEND
2nd:- RECEIVE
अगर आप कंप्यूटर से मोबाइल पर डाटा ट्रांसफर कर रहे है तो आपको Add Your Files पर क्लिक करना है |
और अपने कंप्यूटर में उस फाइल को सेलेक्ट करना जिसे आप अपने मोबाइल पर भेजना चाहते है | फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद आपको कंप्यूटर डिस्प्ले पर Cancel और Send दो बटन दिख रहे है , यहाँ पर आपको Send बटन पर क्लिक करना है
इसके बाद यहाँ पर आपको 6 digit ka password दिखाई देगा जिसे आपको अपने मोबाइल पर एंटर करना होगा -
1st:- Add Your Files SEND
2nd:- RECEIVE
अगर आप कंप्यूटर से मोबाइल पर डाटा ट्रांसफर कर रहे है तो आपको Add Your Files पर क्लिक करना है |
और अपने कंप्यूटर में उस फाइल को सेलेक्ट करना जिसे आप अपने मोबाइल पर भेजना चाहते है | फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद आपको कंप्यूटर डिस्प्ले पर Cancel और Send दो बटन दिख रहे है , यहाँ पर आपको Send बटन पर क्लिक करना है
इसके बाद यहाँ पर आपको 6 digit ka password दिखाई देगा जिसे आपको अपने मोबाइल पर एंटर करना होगा -
आपको बता दे कंप्यूटर पर दिख रहे One Time पासवर्ड केवल 10 मिनट के लिए वैलिड होता है 10 मिनट से पहले ही आपको ये prosses पूरी करनी होती है |
अब आपको अपने मोबाइल पर dr phone अप्प को ओपन करना है यहाँ पर आपको Transfer के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको मोबाइल डिस्प्ले पर दो ऑप्शन दिखाई दे रहे है यहाँ पर आपको Receive के बटन पर क्लिक करना है -
इसके बाद आपको Input 6 -Digit key डालना है यहाँ पर आपको वही 6 digit ka पासवर्ड डालना है जोआपको कंप्यूटर पर दिख रहा है पासवर्ड एंटर करने के बाद आपकी फाइल आपके मोबाइल के इंटरनल मेमोरी में डाउनलोड हो जाएगी |
इसी तरह आप आप मोबाइल से कंप्यूटर पर कोई भी फाइल या डाटा ट्रांसफर कर सकते है , मोबाइल से कंप्यूटर पर डाटा ट्रांसफर के लिए मोबाइल पर dr app में जाकर सेंड बटन पर क्लिक करना है और फाइल या फोटोज को Choose करना जिसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल पर six Digit का पासवर्ड दिखाई देगा , अब आपको अपने कंप्यूटर में Receive के Dikh रहे बटन पर उसी पासवर्ड को एंटर करना है और Recieve पर क्लिक करना जिसके बाद आपके द्वारा मोबाइल से भेजा गया देता कंप्यूटर पर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा |
तो Friends इस तरह आप बड़ी ही आसानी से बिना USB केबल या Pendrive के डाटा को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है |दोस्तों अगर आप का कोई सुझाव है या आपको इसमें कोई बात समझ नहीं आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर लिखे |